घटना के बाद सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान रनवे से भटककर पास के इलाके में जा गिरा और उसमें भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ा, वह लड़खड़ाया और कुछ ही पलों में तेज धमाकों के साथ आग का गोला बन गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
सोशल मीडिया और विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी पांच लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। इनमें अजित पवार के अलावा उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO), एक पर्सनल अटेंडेंट और विमान के दो क्रू मेंबर—पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर—शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि, हादसे के कारणों और जनहानि को लेकर जांच एजेंसियों की विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है।
इस बीच, देश के शीर्ष नेताओं की ओर से शोक संदेश सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए गए एक संदेश में अजित पवार को जनता से गहराई से जुड़ा हुआ नेता बताते हुए उनके प्रशासनिक अनुभव और गरीब-वंचितों के सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को याद किया गया है। संदेश में उनके असामयिक निधन को चौंकाने वाला और दुखद बताया गया है। इसी तरह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक बयान में घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए पवार परिवार और महाराष्ट्र की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि विमान बारामती एयरपोर्ट पर दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी दुर्घटना हुई। विमान एक प्राइवेट Learjet 45 (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) बताया जा रहा है, जिसे VSR द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था और जो मुंबई से बारामती जा रहा था।
बताया जा रहा है कि अजित पवार स्थानीय चुनावों से पहले अपने गृहनगर बारामती में जनसभाओं और बैठकों को संबोधित करने के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटना से कुछ ही देर पहले उनका कार्यक्रम तय बताया जा रहा था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग क्रैश साइट पर जमा हो गए। राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाने की भी खबरें हैं।
फिलहाल, हादसे की वजह—चाहे वह तकनीकी खराबी हो, मौसम की भूमिका हो या क्रैश लैंडिंग—इस पर आधिकारिक जांच जारी है। प्रशासन और संबंधित एजेंसियों की ओर से आने वाले विस्तृत बयान के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।